72 साल के उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली
Rakesh Kumar
8863

संगीत जगत से इस वक्त बुरी खबर सामने आ रही है जहां लीजेंड गायक पंकज उदास का निधन हो गया है 72 साल के उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली । पंकज की बेटी नायाब उदास ने उनकी मौत की खबर शेयर की है । पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि
बहुत दुख के साथ हमें यह आपको बताना पड़ रहा है कि श्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है वह लंबे वक्त से बीमार थे। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। दस दिन वो अस्पताल में भर्ती हुए । मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसे में सीएनटीवी न्यूज़ की पूरी टीम पंकज उदास को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH