बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीता ट्रॉफी
वेदांता एकेडमी जूनियर ब्रांच ,चंदौती के खेल परिसर में जूनियर वर्ग ,सीनियर वर्ग के सभी छात्र एवम छात्राओं के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई ।क्रिकेट में श्रीचंद ,ज्ञान रंजन ,नयन एवम अन्य प्रतिभागियों ने सुंदर प्रदर्शन किया ।कब्बड़ी ,मार्च पास ,सारी ड्रिल ,स्पून रेस ,100/50 मीटर रिले रेस ,क्यूट बच्चों ने चेयर रेस,प्रतियोगिता में भाग लेकर मैदान में सैकड़ों गार्डियन एवम अभिभावकों का मन मोह लिया ।मुख्य अतिथि टी चतुर्वेदी जी ,पूर्व पी टी शिक्षक , नाजरेथ ने अतिथ्य ग्रहण करते हुए सभी प्रतिभागियों का मन बढ़ाया ।अंत में सभी विजेताओं को मेडल ,प्राण पत्र एवम ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।वेदांता एकेडमी के निदेशक विनय कुमार दीपक ने सभी खिलाड़ियों एवम प्रतिभागियों का मनोवल बढ़ाते हुए कहा की ऐसे अवसर आगे भी मिलते रहेंगे
सभी शिक्षकों का सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम सफल हुआ ।प्राचार्य एस एन लाल ने सभी के सार्थक प्रयास और समर्पण की भूरी भूरी प्रशंसा की
www.facebook.com/cntvbihar
SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE
https://youtube.com/@CNTVBihar
रिपोर्ट : राकेश कुमार