GAYA : गया शहर और प्रदेश में ख्याति प्राप्त और प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गया के जाने माने प्राख्यात लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी सिंह को नेशनल अवार्ड राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा भूषण सम्मान 2022 से नवाजा गया।
यह कार्यक्रम 28 अगस्त 2022 को पटना के लेमन ट्री होटल ह्यूमन राइट्स ऐंड सोशल जस्टिस के द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से 50 चयनित चिकित्सक आये हुए थे। वहीं, बिहार से चार चिकित्सकों का चयन हुआ था जिनमें से एक डॉ. जेपी सिंह थे। यह आवार्ड बिहार सरकार के पूर्व कैविनेट मंत्री और श्रम एवं कल्याण व आई टी मंत्री जिवेश मिश्रा के द्वारा दिया गया। यह अवार्ड उन्हें सर्जरी के क्षेत्र में उनकी
तकनीक, जटिल जीवनरक्षक सर्जरी और समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. जेपी सिंह अभी प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गया तथा अनुमण्डलीय अस्पताल टेकारी में कार्यरत है। डॉ. जेपी सिंह ने MGLMS वर्धा से MBBS तथा क्रिस्चन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से MS की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली, उड़ीसा तथा हिमाचल प्रदेश के बड़े अस्पतालों में सर्जन के रूप में कार्य किया है।
डॉ. जेपी सिंह को गया आने के बाद जिस सर्जरी के लिए पटना और दिल्ली जाना पड़ता था वो सारी सर्जरी डॉ जेपी सिंह दूरबीन तथा लेजर द्वारा गया में ही कर रहे हैं। इन्होंने मगध में पहली बार लेजर द्वारा बवासीर, भगंदर, फिसर एवं पाइलोनाइडल साइनस का ऑपरेशन की शुरूआत की है। लेजर द्वारा सर्जरी से मरीज को बहुत कम तकलीफ होती है। उसे एक दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है।